रूपनचक जनसंहार के खिलाफ गड़हनी में भाकपा-माले का राज्यव्यापी प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित।।

सवांददाता कुणाल सिंह,गड़हनी

गड़हनी :-गड़हनी में रूपनचक जनसंहार के खिलाफ भाकपा-माले के राज्यव्यापी प्रतिरोध के तहत गड़हनी सहित करीब आधा दर्जन गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया।गड़हनी के बर-मोहल्ला में आयोजित प्रतिरोध का नेतृत्व भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह इनौस अध्यक्ष मनोज मंजिल ,भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सह गड़हनी प्रखंड सचिव नवीन कुमार व जनकवि निर्मोही ने किया।रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद-यू विधायक अमरेंद्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करो।रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद-यू विधायक अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करो।
जदयू – भाजपा शर्म करो।
अपराधियों का संरक्षण बंद करो , बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ।
अपराधियों का राज नहीं चलेगा।
पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए रूपनचक गांव में पुलिस कैम्प बहाल करो।
रूपनचक जनसंहार पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी दो।
बिहार में अपराधियों का सत्ता का संरक्षण बंद करो।
आदि नारे लग रहे थे।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मंजूर रजा , बुद्धिजीवी जफर , ऐपवा नेत्री सलमा , संस्कृतिकर्मी अमीन भारती, जमाल , इनौस के अरशद , आदिल , दानिश , छोटे , कादिर आदि मौजूद रहे।
मंजिल जी ने प्रतिपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव सहित कई राजद नेताओं पर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने के नाम पर मुकदमा थोप दिये जाने की निंदा की है।


कहा कि लॉक डाउन में भाजपा-जदयू के विधायको को जनसंहार रचाने की छूट मिली हुई है लेकिन इसका विरोध करने पर मुकदमा झेलना पड़ रहा है. यदि नीतीश जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे सबसे पहले अमरेन्द्र पांडेय को पार्टी से निकालें और उनकी विधानसभा सदस्यता खारिज करवाएं. लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आज बिहार पूरी तरह अपराधियों के चंगुल में हो चुका है।
भाजपा-जदयू को शर्म आना चाहिए कि उनके विधायक और पाले-पोसे गए अपराधी इस महाविकट दौर में भी लोगों की हत्या कर रहे हैं, जब लोग भूख-गरीबी और अन्य कई प्रकार की समस्यायों से जूझ रहे हैं।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275