बिजली के चपेट में आने से बच्चा की मौत,मचा कोहराम।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा।कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में एक बच्चा खेलने के दौरान बिजली के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था वहीं घर के बगल में बिजली का पोल था।

उसी दौरान बिजली के करेंट के चपेट में आ गया जिससे बच्चा का मौके पर ही मौत हो गई।मृत बच्चा सरैंया गांव के नंद जी साह का पुत्र अंकुश कुमार(10)वर्ष बताया जाता है।वहीं परिजनों मे हाहाकार मचा हुआ है।

हालांकि आक्रोशित लोगों ने सरैंया बाजार सड़कों के बिजली विभाग के लापरवाही बरतने पर सड़क जाम कर बवाल काटा।स्थानीय प्रशासन समझाने बुझाने में लगा हुआ था।