साफ-सफाई व बेजुबान जानवरों की मदद कर रही है युवाओं की टोली
संवाददाता सूरज कुमारराठी ,जगदीशपुर।सामाजिक संगठन से जुड़े युवाओं की टोली लगातार सेवा कार्य में मुस्तैद है। नगर स्थित शिवजी पोखरा सह छठिया तालाब का साफ सफाई व बेजुबान जानवरों का भोजन उपलब्ध कराने में युवा लगे हुए हैं ।आरा मोहनिया एनएच हाईवे नारायणपुर गांव के समीप सैकड़ों बंदरों को फल, चना आदि से भोजन करा रहा है युवाओं की टोली। युवाओं ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पोखरा का सफाई पूरी तरह से कर ली जाएगी।

इसके बाद आगे की योजना बनाया जाएगा। गंगादयाल कांस्यकार, दिनेश स्वर्णकार लालबाबु स्वर्णकार, मोनु निराला, गणेश स्वर्णकार, मोहित राज, रवि गुप्ता, सोनु ठाकुर, राजु गुप्ता, अजीत कुमार, सूरज कुमार, बैजनाथ पटवा ,राजु सोनी, गौतम कुमार, दीपक कुमार, राजा चौधरी ,बिट्टू कुमार सहित अन्य सेवा कार्य में लगे हुए हैं।