सभी के दिलों में हमेशा आदरणीय बने रहेगें कार्यपालक विजय नारायण पाठक: मुकेश
निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी की विदाई व नए का हुआ स्वागत
फूल -मालाओं से लाद अंगवस्त्र आदि देकर किया सम्मानित
संवाददाता सूरज कुमार राठी ,जगदीशपुर। नगर पंचायत, जगदीशपुर कार्यालय सभागार में नए कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी का स्वागत व निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी विजय नारायण पाठक को विदाई दी गई।नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू, उप चेयरमैन संतोष कुमार यादव सहित सभी वार्ड पार्षदगण एवम कार्यालय के कर्मचारियों ने निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी विजय नारायण पाठक को फूल -मालाओं से लाद दिया। साथ ही अंगवस्त्र, सूटकेस आदि देकर सम्मानित किया। वहीं नए कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी को बुके देकर स्वागत किया। चेयरमैन मुकेश कुमार व उप चेयरमैन संतोष कु० यादव ने कहा कि विजय नारायण पाठक का कार्यकलाप एवं व्यवहार कार्यालय के कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ दोस्ताना एवं शालीनता पूर्वक रहा। इसके लिए वे सभी के दिलों में हमेशा आदरणीय बने रहेगें।द्वय ने बताया कि जिस तरह से विजय नारायण पाठक द्वारा सरकारी कार्यो का निपटारा शांतिप्रिय ढंग से सरलता के साथ किस प्रकार किया जा सकता है,उनसे सीखा जा सकता है। कनिय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक श्री सुरेश प्रसाद, टैक्स दारोगा गुप्तेश्वर प्रसाद, लेखापाल गौतम कुमार, आशुलिपिक रवि कुमार गुप्ता, नप कर्मी अमन कुमार गुप्ता आदि ने श्री पाठक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की एवं उनके आगामी सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की। साथ ही पाठक द्वारा किए गए सहयोग का सभी ने सराहना किया।

वियज नारायण पाठक अपने पैतृक विभाग मे वापस…
कार्यपालक पदाधिकारी वियज नारायण पाठक का स्थान्तरण होने के बाद वे अपने पैतृक विभाग मे वापस हो गये है। वे नगर पंचायत जगदीशपुर में 04 मार्च 2017 को पदस्थपित हुए थें।इसके पूर्व कोईलवर व पीरो में भी सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मौके पर कार्यपालक पदाधकारी श्री विजय नारायण पाठक ने नगर पंचायत जगदीशपुर के सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जगदीशपुर में सभी वरीय एवं अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों से काफी स्नेह मिला।