जैविक सेनेटाइजर स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल है
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार आरा:-जैविक सेनेटाइजर स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल है ।इसे बहुत कम खर्च में खुद बनाकर उपयोग किया जा सकता है । ये विचार गंगा जगाओ अभियान के सचिव पूर्व सैनिक तथा प्रगतिशील कृषक नर्देश्वर शुक्ला ने रविवार ( 31मई ) को आरा सदर प्रखंड के बाघीपाकड़ पंचायत के शुक्लपुरा गांव में वहीं जैविक सेनेटाइजर बनाने के बाद छिड़काव के बाद व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान सोसल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन किया गया । इस मौके पर समाजसेवी इंजीनियर संजय शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय में हुए शोध से यह साबित हो गया है कि केमिकल से बने सेनेटाइजर का स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ रहा है।

इस मौके पर वहां के मुखिया सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इसे स्वयं बनाकर हम घर-परिवार व अपने पंचायत को स्वच्छ रख सकते हैं।हर पंचायत को इसके लिए पहल करनी चाहिए । समाजसेवी अशोक शुक्ला ने कहा कि इसे बनाना बहुत आसान है , खुद बना कर इस मामले में हर घर आत्मनिर्भर हो सकता है जबकि शिक्षक काशीनाथ ने हर विद्यालय में इसके निर्माण और उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया । इस मौके पर श्रीराम शुक्ला उर्फ बड़कू, परमात्मा शुक्ला, बृजबिहारी शुक्ला, सुखनंदन शुक्ला, श्याम शुक्ला, हरीश यादव, राजू राम सहित अच्छी खासी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।