शोकाकुल परिजन से मिले पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह व चेयरमैन मुकेश
मकान की छत से गिरकर हुई थी नप कर्मी सतीश कुमार उर्फ पिंटू राम की मौत
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। बीते दिनों नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 निवासी बिहारी राम के पुत्र सतीश कुमार उर्फ पिंटू राम की मकान की छत से गिरकर मौत हो गई थी। शनिवार को मृत शोकाकुल परिजन से मुलाकात करने जदयू राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा,नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू, उप चेयरमैन संतोष कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी पहुंचे।सभी ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया व इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा। श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में, मैं और पूरा नगर पंचायत परिवार परिजन के साथ है।
दुख:सुख प्रकृति के दो पहलू होते हैं। जब भी कोई जरूरत हो इस शोक संतप्त परिवार के लिए हाजिर हैं। श्री कुशवाहा ने परिजनों को 25 हजार की आर्थिक मदद भी की।मालूम हो कि 30 वर्षीय सतीश कुमार उर्फ पिंटू राम मकान के छत पर चढ़कर बिजली का तार ठीक कर रहा था तभी असंतुलित होकर धड़ाम से छत से नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरते ही उसे गंभीर चोटें लगी। मुंह नाक और सिर से खून निकलने लगा।अभी परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे तबतक उसकी मौत हो गई। मृतक नगर पंचायत का कर्मी था, जो इको पार्क में टिकट काउंटर पर टिकट बेचने का काम कर रहा था।मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, वार्ड पार्षद संजय, जितेंद्र कुशवाहा, जदयू नेता अनूप पटेल, मुखिया नीरज कुशवाहा, अमन गुप्ता अजीत सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।