बालू घाटों का भोजपुर जिला पदाधिकारी ने किया निरक्षण , अवैध रूप से काम करने वालों पर कसा शिकंजा।
संवाददाता सावन कुमार/आरा
आरा:-भोजपुर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने नानसागर बालू घाट एवं नारायणपुर बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालू घाटों पर बहुत सारी कमियां सामने आई जिसपर जिला पदाधिकारी ने स्थल मौजूद निर्देशक खनन , अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा एवं जिला परवहन पदाधिकारियों पर ओवरलोड ट्रक एवं ट्रक्टरों से नियमानुसार जुर्माना वसूली की करवाई की एवं बालू घाट पाए गए अनियमितता के अलोक में सहायक निर्देशक , खनन को निर्देश दिया की दोनों बालू घाटों से जुर्माना वसूली एवं बालू घाट बंद करने हेतू नियमनुसार नोटिस जारी करने का जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया।
निरक्षण के दौरान दोनों बालू घाटों पर करीब 70 ट्रक बालू से लदा हुआ पाया गया इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान सभी ब्रॉडसन कंपनी के सभी स्टाफ बालू घाट से अनुपस्थित पाए गए । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 70 ट्रक वाहन से ओवरलोडिंग के कारण लघु खनिज नियमावली अधिनियम एवं परिवहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत लगभग ₹100000 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।

इसी प्रकार सोन नदी को भरने के कारण कूल 8 ट्रैक्टर को जप्त कर के उसके मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई है । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बालू घाटों पर देसी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी, भोजपुर के द्वारा सहायक आयुक्त, उत्पाद, भोजपुर को निर्देश दिया गया कि अभिलंब छापेमारी करते हुए । और साथ ही साथ इस कार्य में जितने लोग मिले हुए हैं उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है ।