जनता कर्फ्यू की सफलता पर नपं अध्यक्ष ने दी बधाई,एहतियात बरतने की अपील
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: भारत में कोरोना वायरस से निपटने की रोकथाम को लेकर 22 मार्च यानी रविवार को देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे मुल्क में लगाया गया।देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू के सफलता को लेकर अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जनता को बधाई दी साथ ही एहतियात बरतने की अपील भी की है।इसी क्रम में जनता कर्फ्यू की सफलता पर नगर पंचायत जगदीशपुर के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने बधाई दी है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। नगरवासियों ने सामूहिक रूप से भागीदारी देकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है।उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे बचाव के लिए सभी जरूरी ऐतिहातन कदम उठा रही हैं।

सरकार किसी अवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देगी तथा यह भी अपील की, कि जनता अपने पास कोई भी चीज जमा ना करें। उन्होंने अपील किया कि यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंस बना रहे और बार-हाथ धोएं और दी जाने वाली एडवाजरी का पालन करते रहे। अफवाहों से बचे रहने का सलाह देते हुए कहा कि केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें।
