कोरेन टाइन केंद्र पर नवजात शिशु के जन्म लेने पर माँ बच्चे से डीपीओ,सीडीपीओ ने मिलकर हाल जाना।।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र स्थित जन सहकारी महाविद्यालय बराप में बने कोरेन टाइन केंद्र पर एक बच्चे के जन्म की सूचना पाते ही जिलाधिकारी भोजपुर श्री रौशन कुशवाहा के निर्देश पर डीपीओ, आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी बराप कोरेन टाइन केंद्र पहुँची। अपने साथ सीडीपीओ गड़हनी श्रीमती मधुरिमा प्रसाद, सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षिका एवम आंगनवाड़ी सेविका को लेकर डीपीओ ने नवजात बालक एवम उसकी मां से मुलाकात की।डीपीओ ने नवजात की माता श्रीमती खुशबू कुमारी, ग्राम सिकरिया को जिला प्रशासन भोजपुर की तरफ से पहली बार माँ बनने पर सर्वप्रथम बधाई पत्र दिया।

इस कठिन समय मे बच्चे के जन्म से महिला स्वयं को संकटग्रस्त न समझे इसके लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया। बच्चे को सिर्फ मां का दूध देने की सलाह के साथ माता को आईसीडीएस निदेशालय द्वारा प्रदत्त सुधा दूध पाउडर तत्काल पीने हेतु दिया गया। यह महिला प्रथम बार माँ बनी है अतः इन्हें प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से भी जोड़ने की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के क्रम में इसी कोरेन टाइन सेन्टर पर एक और गर्भवती महिला ग्राम गड़हनी की श्रीमती निशा कुमारी मिली। इनसे भी सभी आवश्यक कागजात लेकर प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से जोड़ने की प्रक्रिया की गई। इन्हें यह भी बताया गया कि यदि कन्या का जन्म होता है तो उसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य कमरों में भी छोटे बच्चे देखे गए जिन्हें सीडीपीओ के माध्यम से दूध पाउडर दिलाया गया। विदित हो कि पूर्व में ही जिला स्थित सभी कोरेन टाइन में रह रहे बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए वितरण हेतु दुग्ध पाउडर की मांग डीपीओ द्वारा आईसीडीएस निदेशालय से की गई थी जो वर्तमान में प्राप्त हो गया है। इसका वितरण सभी सीडीपीओ के माध्यम से विभिन्न कोरेन टाइन केंद्र में किया जा रहा है।