राजद समर्थकों ने अंचलाधिकारी से मिलकर कोरेन टाइन सेंटर पर सभी व्यवस्था को अबिलम्ब पूर्ति के लिये आग्रह किया।
सवांददाता कुणाल , गड़हनी।
गड़हनी। गड़हनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रफी रिज़वी के नेतृत्व में स्थानीय अंचलाधिकारी से राजद शिष्टमंडल ने मिलकर सभी कोरनटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के बकाया किट बिजली,पंखा मच्छरदानी और सही भोजन के लिए मिलकर उचित व्यवस्था की मांग की। जिसमें अंचलाधिकारी महोदय ने ये आश्वासन दिया कि में हर सेंटर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी।

दो दिन के अंदर जो भी बकया समान सेंटर पर पहुंच जाएगा। प्रखंड राजद कमिटी किसी प्रकार की सेंटर पर कमी बर्दास्त नहीं करेगा। शिष्टमंडल में शामिल देवेन्द्र यादव, निवास यादव, भिखारी राम, संजय निराला, अरविंद शाह, प्रकाश यादव, सोनू, चंदन कुशवाहा शामिल थे।