सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ा बाजारों में उमड़ी भीड,बिना मास्क पहने ही सामान ख़रीदते देखे गए।
सवांददाता कुणाल सिंह , गड़हनी।
गड़हनी :-प्रसाशन द्वारा थोड़ा छूट क्या मिला लोग लॉक डाउन का पालन बिल्कुल भूल गए और सरकारी दिशा निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए जान को जोखिम मे डाल कर शुक्रवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजारों में लोगों की भीड़ उमड पड़ी। हालांकि लॉकडाउन में यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी गई है।जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए। कुछ दुकानों, के आगे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए जाने के लिए गोले बनाए गए हैं पर लोगों द्वारा इनका ध्यान नहीं रखा जा रहा प्रसाशन ने लॉक डाउन पालन व मास्क पहन कर निकलने को ले बहुत प्र्यास व जागरूक किया लेकिन लोग नही समझ रहे है। यहाँ तक कि थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने कड़ाई दिखाते हुये लोगो को उठक बैठक व चालान तक काटी फिर भी लोग समझ नही रहे है।

गनीमत है कि अभी तक गड़हनी में कोरोना वायरस के एक भी मरीज नही है नही तो लोगो को समझ में आ जाता।अब भी समय है अगर खुद को बचाना है तो नियमो का पालन करना होगा।यदि लोगों का समाजिक दुरी को लेकर यही रवैया रहा तो कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति हजारों लोगों में बीमारी फैला सकता हैं ।अगर दुकानदार तय कर ले कि जो भी ग्राहक समाजिक दुरी का पालन नही करता है उसे किसी भी किम्मत पर समान नही देंगे तब जाकर लोगो में समझदारी आएगी।