जीती जंग: कोरोना के ग्यारह मरीज स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी
आइसोलेशन वार्ड से निकलने पर पहनाया माला,बजाई ताली
स्वस्थ होकर जा रहे मरीजों ने कहा कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
जगदीशपुर 4, बड़हरा 3, आरा 2, कोईलवर व संदेश का एक-एक मरीज शामिल
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। आरा-मोहनिया एनएच थर्टी हाईवे दुलौर गांव के समीप जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 16 कोरोना मरीजों में से ग्यारह मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। यह लोग राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित पंजाब से लौटे है। पहले इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में से इन लोगों को घर भेजते समय अनुमंडलीय अस्पताल के डी एस डॉ राघवेन्द्र किशोर मौजूद रहे। अस्पताल डीएस ने बताया की आइसोलेशन वार्ड में जिलों के कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जिनमें से शुक्रवार को ग्यारह मरीजों को स्वस्थ होने और इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने बाद में छुट्टी दी गई है और अब पांच एक्टिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में रह गए हैं।सभी लोगों को माला पहनाकर व ताली बजाकर स्वागत के साथ एम्बुलेंस से अपने अपने घर भेजा गया है।स्वस्थ होकर जा रहे मरीजों ने कहा कि इस बीमारी का डटकर मुकाबला करना चाहिए। इससे घबराने की जरूरत नहीं।

ठीक होकर जाने वाले लोगों ने डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी व प्रशासन का किया धन्यवाद
ठीक होने वाले ग्यारह मरीजों में भोजपुर जिले के बड़हरा के तीन, जगदीशपुर चार, आरा दो, कोईलवर व संदेश का एक-एक मरीज शामिल है।इस दौरान घर जाने वाले लोगों ने उनकी अच्छी देखभाल, बढ़िया खाने और समय पर दवा और अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया करवाने के लिए डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासन को धन्यवाद किया। सभी को अस्पताल प्रशासन ने किट बैग मुहैया कराया।