प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध बालू खनन जोरो पर,ग्रामीणों में आक्रोश

बबलू कुमार /रमेश उपाध्याय–भोजपुर (आरा) भोजपुर जिला प्रशासन एवं बालू खनन माफिया के मिलीभगत से आए दिन भोजपुर जिले में सोन नदी से अवैध रूप से हजारों ट्रैक्टर एवं ट्रक के माध्यम से बालू की चोरी की जा रही है बालू खनन माफिया बेखौफ होकर पटना उच्च न्यायालय के आदेश को भी ताक पर रखकर भोजपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर सोन नदी एवं खेतों से अवैध रूप से बालू की निकासी करने पर लगे हैं । वही कोईलवर प्रखंड के विभिन्न गांव के सोन नदी के तटवर्ती दियरा ईलाके मे अवैध बालू उत्खनन जोरों पर है।

आपको बताते चलें कि रैयती किसानों व ग्रामीणों ने दबंग बालू माफिया से परेशान होकर से विगत कुछ वर्षों बालू अपने खेतों से हो रहे कटाव को रोकने के लिए कोईलवर प्रखंड के राजापुर ,पचरुखिया, पचरुखिया कला , हरहंगी टोला दौलतपुर के साथ बड़हरा प्रखण्ड के फ़ुहा, सेमरा ,बिंदगांव, मखदुमपुर गांव भी पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर किया गया था। जिसमें पटना उच्च न्यायालय ने किसानों के द्वारा दायर याचिका में किसानों के पक्ष में निर्णय सुनाया था और अवैध रूप से हो रहे बालू खनन को रोक लगा दिया था लेकिन जिला प्रशासन एवं बालू खनन माफिया के मिलीभगत से पटना उच्च न्यायालय के आदेश को ताक पर रख कर अवैध रूप से रहती किसानों के खेतों में से बालू खनन माफिया के द्वारा बालू खुदाई की जा रही हैं । वहीं दूसरी ओर बालू खनन करने में लगे हजारों वाहनों से नाबालिग चालक अवैध रूप से ट्रैक्टर लेकर बिना डर भय के सरपट सड़क पर ट्रैक्टर चलाते बालू ले जा रहे हैं । ट्रैक्टर गांव के गली गली व लिंक रोड का इस्तेमाल कर रहा हैं जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है अवैध रूप से बालू के कटाव को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों में भोजपुर जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश है। साथ ही छोटे छोटे बच्चों को लेकर काफी चिंतित रह रहे हैं कि कहीं बड़ी दुघर्टना ना हो जाए ।ग्रामीणों को घर व दरवाजे पर बालू का कण धूल उड़ने से सांस लेने में तकलीफ हो रही है।वहीं अब बालू उत्खनन होने से ग्रामीणों का पेयजल के संकट का सामना करना पड़़ रहा है।रैयती किसानों व ग्रामीणों ने दबंग माफियाओं से कुछ कहने से डर रहे हैं। बालू खनन माफिया के द्वारा कोई और प्रखंड के विभिन्न गांव के खेल मैदान, स्कूल के प्रांगण, आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर जैसे अन्य कई जगहों पर बालू स्टाक करके ट्रक द्वारा खुलेआम भी नरूटो के बालू की ढुलाई की जा रही है । जिला प्रशासन भोजपुर एवं स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारी कोई करवाई नहीं किया जाता है ।ग्रामीणों ने इस मामले में सवालिया निशान खड़ा किया है।गौरतलब हो कि ग्रामीणों ने इस तरह के मामले में सभी प्रशासन व अधिकारियों से गुहार लगाई थी इसके बावजूद जिला प्रशासन भोजपुर के द्वारा अवैध रूप से हो रहे खेतों में बालू के खनन पर रोक नहीं लगाया गया।हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों द्वारा अब मुख्यमंत्री बिहार गुहार लगाई जाएगी।
वहीं कोईलवर प्रखंड के बांध सड़क पर बालू लदे हजारों वाहन सड़क पर परिचालन शुरू होने से जगह जगह पर बांध छतिग्रस्त व टूट गया है जिसमें राजपुर, पचरुखियां कला,दौलतपुर, हरहंगी टोला सहित अन्य कई गांवों के समकक्ष बाढ़ मे डूबने का भय सत्ता रहा है।वहीं बालू माफियाओं ने अपने वाहनों को पार करवाने के लिए पोकलेन मशीन द्वारा बांध कटवा दिया है जहां सबसे स्थिति भयावह राजापुर गांव के बांध टूट गया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275