तेजश्वी जी जाती का राजनीति करना बंद कीजिए : विष्णु मिश्रा
आरा:-जनता दल यू नेता विष्णु मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए पूछा है कि तेजस्वी यादव जी स्वर्गीय विशेश्वर ओझा के हत्यारे राजद विधायक राहुल तिवारी जी तथा रेप कांड में अभियुक्त राजद विधायक अरुण यादव की गिरफ्तारी के लिए शाहपुर और सन्देश में सभी विधायक के साथ दौरा कब करेंगे । जब दूसरों को पड़ती है तो बाय बाय और जब अपनों पर पड़ती है तो हाय हाय क्यों कर रहे है ।

तेजस्वी यादव जी जात की राजनीत बन्द कीजिए ।हमारी सरकार ना किसी को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है । यह न्याय के साथ कार्य करने वाली बिहार सरकार है ।यह विकास पुरुष की सरकार है । बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी अपना यह हाई वोल्टेज का ड्रामा बंद करें और जो बिहार की जनता कोरोनावायरस से त्रस्त है उसको निजात के लिए आगे आकर सेवा करे । बिहार की जनता फिलहाल त्रस्त है और आप अपने विधायकों के साथ हाई वोल्टेज का ड्रामा करने में मस्त हैं । माननीय तेजस्वी यादव जी हमारी सरकार और प्रशासन गोपालगंज हत्याकांड की जांच में लगी है जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी । यह जंगलराज की सरकार नहीं, यह विकास पुरुष की सरकार और न्याय प्रिय सरकार है ।