ट्रांसफॉर्मर बदलने को ले उपभोक्ताओ बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन।।

सवांददाता कुणाल सिंह\गड़हनी।

गड़हनी:–स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गड़हनी गाँव में बागर मोड़ के पास पासी मुहल्ला के उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने को ले बिजली विभाग के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन।बता दे कि इस मुहल्ला में क़रीब दो सौ उपभोक्ता हैं कई वर्षों से है जबकि ट्रांसफार्मर 100 केवीए का लगा है।जो बिल्कुल फ़ेल हो चुका एवं लोड नही ले रहा है।समाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलवाने को ले बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।

वही पिछले वर्ष हम सभी उपभोक्ता सड़क जाम किये थे जिस पर जे ई व एस डी ओ ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर बदल जायेगा लेकिन एक वर्ष बीत गया लेकिन ट्रांसफार्मर नही बदला गया और अब जे ई बोल रहे है कि जो हैं उसी से काम चलाइये जबकि इस ट्रांसफार्मर पर चार आटा मिल दो वेल्डिंग मशीन व एक आरा मशीन चलता है और ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुका है खूंटी टूट चुका है जिसके चलते ट्रांसफार्मर लोड नही ले रहा।सभी उपभोक्ता रात में छत पर सोते है।आज इससे बाध्य होकर सड़क पर हंगामा करना पड़ा यदि कल तक नही बदला गया तो सड़क जाम कर आंदोलन करनें पर बाध्य हो जाएंगे।इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, भिखारी राम,अरविंद कुमार,प्रकाश पासवान,उत्तम कुमार,प्रकाश यादव,मो रमीज़,अलाउदीन,जोति चौधरी, भोला यादव सहित सैकड़ो उपभोक्ता उपस्थित थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275