32 प्रवासियों को कोरेंटिन सेंटर से मिली छुट्टी
संवाददाता मनु कुमार तिवारी/चरपोखरी
चरपोखरी.प्रखंड के देकुड़ा स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गए सेंटर में 14 दिनों के लिए कोरेंटिन में रह रहे विभिन्न पंचायतों के करीब 32 प्रवासी मजदूरों की कोरेंटिन अवधि पूरा होने के साथ घर भेज दिया गया. अंचल प्रशासन द्वारा उन्हें घर वापसी के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया गया.प्रवासियों के मुताबिक कोरेंटिन में रहने वाले प्रवासियों को कई समस्याओं का सामान करना पड़ा था.

बाउजूद अपनों से अरसे बाद मिलने की व्यग्रता ने उनकी सभी तकलीफों को खुशी में तब्दील कर दिया.अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के देकुड़ा स्थित मध्य विद्यालय में कोरेंटिन के लिए रखे गए 32 मजदूरों को सेंटर में 14 दिन बीते जाने तथा मेडिकल चेकअप में स्वस्थ पाए जाने के बाद अगले सात दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया है.इस मौके पर बीडीओ चरपोखरी संदीप कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार मौजूद रहे.