कटिहार टॉपर निशांत को वृक्ष भेट कर मुस्कान फाउंडेशन ने दिया सम्मान ।
कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट ।
कटिहार :- बिहार बोर्ड में 92.4 अंक प्राप्त कर कटिहार का नाम रौशन करने वाले निगम वार्ड नं 2 तेजा टोला के निवासी कटिहार टॉपर निशांत कुमार को सर्वोदय समाज एवं मुस्कान फाउंडेशन कटिहार की और से वृक्ष का सप्रेम भेट देकर सम्मान दिया गया साथ ही उनके इस बड़ी सफलता के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया।

इस मोके पे सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, मुस्कान फाउंडेशन के संयोजक दीपक कुमार पोद्दार ,निशांत के पापा चंदन कु दास, माँ नीलिमा देवी,दादा किशोर चंद्र दास,दादी भाग्यशाली देवी एवं बहन प्रिया कुमारी उपस्थित थी।