मैन्यू के हिसाब से खाना नही मिलने पर नाराज प्रवासी मजदूरों ने कोरेन टाइन सेंटर से बाहर निकल सड़क पर किया हँगामा।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-स्थानीय प्रखंड अंतर्गत राम दहिन मिश्रा उच्च विद्यालय में बने कोरेन टाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने मैन्यू के हिसाब से खाना नही मिलने व सरकार की कुव्यवस्था से नाराज होकर बुधवार को आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर आकर घण्टो हंगामा किया। जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियो की लम्बी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।इस घटना की जनकारी जब सीओ व प्रशासन को लगी तो घटनास्थल पर आकर मजदूरो को किसी तरह समझा बुझाकर विद्यालय के अंदर किया।

मजदूरो का कहना था कि हमलोग 10 दिन से यहाँ रह रहे है, लेकिन किसी दिन मैन्यू के रोस्टर के हिसाब से खाना नही मिला हर रोज सिर्फ चावल दाल सब्जी दे दिया जाता है। किसी भी दिन समय पर खाना नही दिया जाता है।किट भी घटिहा किस्म के दिया गया है जो टूट गया।हमलोग अब निकलने वाले है लेकिन अभी तक किसी का खाता नही खोलवाया गया।बिल्कुल लूट मचा हुआ है केवल कागज पर कोरम पूरा कराकर पैसा लूटा जा रहा है।वहीँ इस सम्बन्ध में सीओ से बात करने पर कहा कि ये सभी लोग गलत आरोप लगा रहे है। हमलोगो को जो भी सरकारी व्यवस्था मिला हुआ है।उसको हमलोग पूरी तरह पालन कर रहे है।