गड़हनी के कुणाल व अंजली ने किया प्रखण्ड का नाम रौशन।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के भेडरी निवासी मनोज सिंह के पुत्र कुणाल सिंह व गड़हनी निवासी उपेन्द्र साह की पुत्री अंजली कुमारी ने ब्रेटवे कोचिंग संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर अपने व अपने परिवार के साथ-साथ गड़हनी का नाम रौशन किया हैं।


बतादे की कुणाल मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा में कुल 441 अंक 88.8% व अंजली ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 418 अंक ला गड़हनी प्रखण्ड में अव्वल स्थान दर्ज किया।कुणाल से बात चीत में बताया कि हम आगे पॉलटेक्निक की तैयारी कर इनिजिनियर बनाना चाहता हूं।पिता जी किसान है खेती-बाड़ी करते हुए हमें रोज पढ़ने को प्ररेरित करते थे।
अंजली से बात करने पर बताया की दो भाई दो बहन हैं।पिता उपेन्द्र साह किराना की दुकान चलाते हैं माता उषा देवी गृहणी हैं।अंजलि लोकोपायलट बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।