एसटीईटी परीक्षा रद्द होने के खिलाफ अभाविप धरना
राज्यव्यापी
नगर मंत्री के अगुवाई में हुआ धरना-प्रदर्शन
घोटाले के सूत्रधार बोर्ड अध्यक्ष को हटाए
अभाविप ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। एसटीईटी परीक्षा रद्द किए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतर आई है। परिषद के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया था।
अभाविप के नगर मंत्री विवेक गुप्ता के अगुवाई में नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित पार्क में सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। नगर मंत्री विवेक गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से बिहार के युवा निराशा है।
कहा कि बिना किसी ठोस कारण के बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा एसटीईटी के परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया है।अभाविप इस तरह का निर्णय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। नगर सह मंत्री रंजन सिंह व एस एफ डी प्रमुख विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहां की अभाविप बिहार घोटाले के सूत्रधार बोर्ड के अध्यक्ष को हटाकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करती है।धरना प्रदर्शन में राहुल चौधरी, मिट्ठू केसरी, सूरज गुप्ता, अनुराग कुमार, मंतोष ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।

गौरतलब हो कि विगत 16 मई को बिहार बोर्ड ने एस टी ई टी परीक्षा रद्द करने का नोटिस जारी किया था। जिसके खिलाफ अभाविप ने राज्य भर में बिहार सरकार और बिहार बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूरे देश भर में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है जिसके वजह से यह आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन ट्विटर पर तेजी से ट्रेड हो रहा है।
धरना के माध्यम से अभाविप ने सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।