जांच: डीडीसी ने कार्य का किया निरीक्षण
सीईओ व जेई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
जल जीवन हरियाली योजना के तहत आदर्श दाँवा में पईन सफाई का चल रहा कार्य
संवाददाता सूरज कुमार राठी जगदीशपुर। प्रखंड अंतर्गत आदर्श दाँवा पंचायत के वार्ड संख्या एक में जल जीवन हरियाली योजना के तहत पईन सफाई का कार्य चल रहा है। चल रहे कार्यों का बुधवार को भोजपुर डीडीसी श्री हरिनारायण पासवान पहुंचकर निरीक्षण किए।

पंचायत की मुखिया सुषुमलता कुशवाहा, मनरेगा सीईओ खालिद अंसारी,जेई विद्या नंद, संवेदक मदन मोहन प्रसाद, रविकुमार वT जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी मौजूद रहे। डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान यह देखा कि विभाग ने सरकार की योजना को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर-कसर तो नहीं छोड़ा है। इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा सीईओ व जेई को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
तथा वर्तमान में फैल रही कोरोना महामारी की जानकारी देते हुए बचाव के बारे में बताया। लॉक डाउन में सामाजिक दूरी रखने, साफ-सफाई रखने को कहा।मालूम हो कि आहर, पईन, पोखरा सहित अन्य जलाशय का जल जीवन हरियाली योजना अभियान के तहत धरातल पर उतारने का कवायद चल रही है।