ग्रामीण पशु चिकित्सक हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खगड़िया :- जिला के मानसी थाना पुलिस ने सैदपुर के ग्रामीण पशु चिकित्सक की हत्या मामले के मुख्य आरोपी रणवीर सिंह को सैदपुर गांव से 1 देशी कट्टा और 27 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पूर्व गांव में ही सुप्तावस्था में ग्रामीण पशु चिकित्सक रुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी तीन वर्ष पूर्व मानसी थानाध्यक्ष पर गोली चलाने समेत कई मामलों में वांछित था जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके सनकी मिजाज के कारण गांव के लोग दहशत में थे। हत्या के इस मामले में पुलिस ने उसके पिता को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था।