तेज धारदार हथियार से गला रेतकर किसान की हत्या, खेत में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा – जिले के सौरबाजार थाना व बैजनाथपुर ओपी के एन.एच.107 पर स्थित तीरी-चकला गांव निवासी किसान बेचन यादव(55) की सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने गांव से कुछ दूरी पर बहियार से लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मृतक रात में खाना खाकर दरवाजे पर सो गए थे।

सुबह में लोगों ने लाश को बहियार में देख हल्ला करने पर देखने के लिए परिवार सहित लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के दो पुत्र पंजाब में मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन में वहीं फंसे हुए हैं। घर में सिर्फ महिला ही हैं। किसान की निर्मम हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है लोग डर के साये में जी रहे हैं। हालांकि पुलिस हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाकर मामले का उद्धभेदन करेगी।