कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नपं ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया
स्वच्छता और सावधानी से ही होगा कोरोना वायरस का बचाव : मुकेश
जनता कर्फ्यू को लेकर जगदीशपुर में प्रचार-प्रसार
जगदीशपुर: कोरोना वायरस का खौफ नगर से लेकर गांवों तक फैलता जा रहा है। नगर पंचायत जगदीशपुर ने भी वायरस से बचाव के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया।नपं अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने और स्वच्छता रखने को कहा है।उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा विश्व भर में फैल गया है। इसको लेकर सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है। जिसे देखते हुए नगर पंचायत में भी लोगों को जागरूक करने के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

नपं कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा देश के पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।ध्वनी प्रसार के माध्यम से पुरे नगर क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह अपील की गयी है किसी भी माॅस, मुर्गा, मछली की बिक्री खुले एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जाना है, किसी भी चाय समौसा चाट मिठाई आदि दुकानों में एक जुटाव कर भिड़ं नही करें व्यर्थ एक जुटाव कर किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर भिड़ नहीं करें एवं इसके साथ हीं माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के आलोक में सभी दुकानदारों आदि अपना अपना प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद कर 22 मार्च को सुबह 07ः00 बजे से रात्रि के 09ः00 बजे तक जनता कर्फयु में सहभागिता दे।