हादसा: जगदीशपुर में छत से गिरकर युवक की मौत,ईको पार्क में टिकट काउंटर पर था कार्यरत
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर:-बिजली का तार बांधते समय मकान की छत पर गए युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। नगर के वार्ड संख्या 16 निवासी 30 वर्षीय मृतक पिंटू राम बिहारी राम का बड़ा पुत्र है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक छत पर बिजली का तार बांध रहा था,तभी
असंतुलित होकर नीचे गिरकर जख्मी हो गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि युवक ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक नगर पंचायत का कर्मी है, जो ईको पार्क में टिकट काउंटर पर कार्यरत था।मृदुभाषी व सरल स्वभाव का युवक की मौत की खबर सुनते ही आसपास का इलाका गमगीन माहौल में तब्दील हो गया।

नपं डिप्टी चेयरमैन ने मृतक के परिजन को दिया कबीर अंत्येष्टि योजना का राशि—-
नप कर्मी की मौत की खबर सुनकर नपं डिप्टी चेयरमैन संतोष कुमार यादव मृतक का
आवास पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। उन्होंने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता राशि परिजनों को सौंपा।श्री संतोष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इस दौरान समाजसेवी संतोष कुमार सोती पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख प्रकट किया।
चीख-पुकार से गमगीन बना माहौल,तीन बच्चो के सिर से पिता का साया उठा—–
मृतक पिंटू राम विवाहित था। घटना के दिन ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा। घटना के बाद तीन बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है और पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री हैं। सागर अमन, अंजलि है सभी का उम्र लगभग 5 साल के अंदर ही हैं। मृतक अपने भाई में बड़ा था। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।