जिले में 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा बढ़कर 45, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की पुष्टि
धीरे धीरे बढ़ रहा कोरोना का कहर
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा – देश सहित राज्य में कोरोना का कहर जारी है। बिहार के 38 ज़िले में कोरोना अपना पाँव अच्छी तरह पसार चुका है। बिहार के सहरसा जिले में कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि देर रात 15 लोगों की जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आया है। इसमें से 12 महाराष्ट्र के नंदेवार मदरसा से आये बच्चे हैं शेष 3 प्रवासी हैं जो हरियाणा से आये थे। सभी को स्टेशन से ही कोरेनटाईन में रखा गया था।
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व 9 और आज दो और लोग स्वस्थ हुए हैं जन्हें रिलीज कर घर भेजा जा रहा है। इस तरह कुल 11 लोग कोरोना को मात दे स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गये हैं। जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि फिलहाल ज़िले में 34 एक्टिव केस हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि टोटल 1223 लोगों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया था जिसमें 45 लोगों का रिपोर्ट पॉजेटिव आया जबकि 1127 लोगों का जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आया वहीं अन्य बांकी बचे लोगों का रिपोर्ट आना बाँकी है।