शोकाकुल परिजनों से मिले श्री भगवान सिंह कुशवाहा
आरा-मोहनिया बभनियांव गांव के समीप 12 मार्च के घटित घटना
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे थर्टी पथ पर बीते बारह मार्च को बभनियांव गांव के समीप हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मृत पांचों व्यक्तियों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने शनिवार को पूर्व मंत्री सह जदयू नेता श्री भगवान सिंह कुशवाहा प्रखंड के दलीपपुर गांव पहुचकर ढाढस बंधाया।

वही अस्पताल में भर्ती लोगों का जल्द स्वस्थ होने का भगवान से प्रार्थना की शोकाकुल परिवार के साथ लगभग घंटों का समय विताया। सभी मृतकों के परिजन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है। मौके पर अनूप पटेल,विनय मिश्रा लाल बहादुर महतो अंगद चौधरी पिंटू चंद्रवंशी विजय पाठक राजेश कुशवाहा ललन कुमार सच्चिदानंद सिंह अजीत पाठक स्वास्तिक प्रसाद लाल कुमार कुशवाहा गुड्डू पटेल सहित अन्य लोग
मौजूद रहे।