स्कूल फीस व बिजली बिल माफ करने की सीएम से की मांग
सरकार को मसीहा बनकर सामने आना चाहिए: विनोद वर्मा
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीन माह के बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स, प्राइवेट स्कूल की फीस व सरकारी छात्रावासों की तत्काल फीस को माफ करने की मांग समाजसेवी सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने की है।उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण गत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू एवं तत्पश्चात पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है जिस कारण सभी दुकानें, उधोग-धंधे बंद पड़े हैं। इस दौरान किसी भी व्यक्ति एवं परिवार का आय का कोई स्त्रोत नही है

एवं निकट भविष्य में भी हालात एवं व्यापार को सामान्य होने में कई महीने लगेंगे।ऐसे में सरकार को उनका मसीहा बनकर सामने आना चाहिए। इस माफी जैसे कदम से अनेक श्रमिकों व किसानों को बड़ी राहत मिलेगी । श्री वर्मा ने कहा कि अगर मार्च अप्रैल और मई माह का बिल व फीस सरकार माफ कर देती है तो लोगों को काफी राहत इस समय मिलेगी।
श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस संकट के काल मे जनसेवा को आधार मानते हुए लोगो को सभी प्रकार के बिल व फीस की माफी प्रदान की जाए।