युवा रोजेदारों ने मजदूरों को बांटी खाद्य सामग्री
रमजान महीना खुदा की इबादत व सदका करने का होता है महीना
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजेदार युवाओं ने खाद्य सामग्री वितरित की। रोजेदार युवा आरा-मोहनिया एनएच थर्टी हाईवे स्थित अमर शहीद गेट के समीप पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को फल बिस्किट शीतल जल का बोतल, टोफी व नमकीन उपलब्ध कराया। रोजेदार शाहजादा खान,शमसिर खान, शाहनवाज खान, मजहर, सोनू, सलीम, मुन्ना, शकील खान, इमामुद्दीन, गब्बर, शाहिल खान, अमीर रंगरेजा साबिर रंगरेजा, गुलाम अली, परवेज आलम, बिलबिल इदरीसी ने बताया कि पवित्र महीना रमजान चल रहा है।

यह महीना खुदा की इबादत और सदका करने का महीना होता है। इस महीने में रोजेदारों को खुदा की इबादत के साथ वैश्विक महामारी के बीच इंसानियत की सेवा करने का फर्ज मिला है। जो इस फर्ज को निभा रहे हैं।