100 साल पुराना नीम का पेड़ अचानक गिरा
रोड पर पेड़ गिरने से घंटों यातायात रहा अवरुद्ध
किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं
संवाददाता कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग कोतवाली मोड़ के समीप लगभग 100 साल पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया। गनीमत रही कि विशाल पेड़ आधी रात को गिरी जिसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन वृक्ष की बड़ी शाखा रोड पर गिरने से करीब एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। जैसे ही पेड़ गिरने की खबर लोगो तक पहुंची तो सैकडों लोगों की भीड़ जमा हो गई। वृक्ष को काटकर मार्ग से हटाया गया। जिसके बाद यातायात दोबारा शुरू हो सका।

वही असगर राइन बताते हैं की यह पेड़ करीब 100 साल पुराना था काफी विशालकाय होने के कारण झुका हुआ था। जड़े भी कमजोर हो चुकी थी। उस पेड़ के नीचे लोग छांव में आराम करते थे। उन्होंने कहा की 100 साल पहले मेरे परदादा स्वर्गीय मंगरु मियां के द्वारा पेड़ लगाया गया था।
जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए छाया कार्य के उद्देश्य से लगाए थे। परिजनों ने बताया कि मेरे पूर्वजों द्वारा लगाई गई पेड़ हम लोगों के लिए धरोहर था जब भी वृक्ष देखते थे अपनी परदादा की याद आती थी और मुझे उस समय खुशी होती थी जब आने जाने वाले राहगीर यहां बैठकर वृक्ष के नीचे ठंडी हवा के साथ अपनी थकान दूर करते थे।