बालू-गिट्टी के डिपो से विदेशी शराब, देशी कट्टा व हस्तनिर्मित कारतूस बरामद
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-लॉक डाउन के दौरान सक्रिय पुलिसिंग के बदौलत पुलिस को सफलता मिली है। ताजा मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजलपुर पंचायत का है। जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा पुलिस ने एक बालू गिट्टी डिपो से विदेशी शराब, कारतूस एवं देशी कट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहरा थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बिजलपुर स्थित मनोज यादव एवं सनोज यादव के बालू गिट्टी डिपो के अंदर अवैध विदेशी शराब रखा हुआ है। प्राप्त सूचना के बाद जब डिपो पर छापेमारी हुआ तो वहां से विदेशी शराब रॉयल स्टैग (375 ML) की 76 बोतल बरामद हुई। छापेमारी के दौरान डिपो के अंदर ही एक देशी कट्टा व सात कारतूस भी बरामद किया गया।

बालु-गिट्टी डिपो में हस्तनिर्मित कारतूस मिलने पर उठने लगा सवाल
बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर स्थित बालु-गिट्टी डिपो में कारतूस मिलने के बाद आम लोगों में चर्चा शुरू हो गयी है कि आखिर इस क्षेत्र में कौन ऐसे शातिर है जो खाली खोखा को भरकर कारतूस तैयार करते है। डिपो के अंदर विदेशी शराब, खाली खोखा को भड़कर तैयार किया हुआ कारतूस एवं देशी कट्टा मिलने से आम लोगों में यह डिपो चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि थानाध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने बताया कि इस मामले को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है। डिपो मालिक के विरुद्ध प्रथमिकि दर्ज कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर श्रीधर सिंह, प्रकाश रजक सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।