नियोजित शिक्षकों ने भी ठाना कोरोना को हराना है
दांवा पंचायत में चलाया जागरूकता अभियान
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के दावां पंचायत अंतर्गत मेहन टोला व रतनडी़ह शेषा टोला में कोरोना को लेकर दलित बस्तियों एवं आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया!इसका नेतृत्व संकुल समन्वयक अभिषेक कुमार एवं संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप ने संयुक्त रूप से किया।लोगों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने कहा कि शिक्षक गांवों और देहात में रहने वाले बच्चों एवं अभिभावकों के सच्चे हितैषी हैं।सरकार लाखों रुपए खर्च कर सिर्फ शहरों में गाड़ी घुमा कर प्रचार-प्रसार करा रही है।शिक्षक ही समाज के रीढ होते है,और उन्हें ही सरकार मानसिक रुप से प्रताड़ित करती है।

आम लोगों को मास्क पहनाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया!टेट संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष ध्रमेन्द्र प्रसाद एवं पीरो अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह , अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप जयप्रकाश,तनबीर हसन,प्रखण्ड क्रमशः किंग अभिषेक क्षत्रप,अरूण कुमार सिंह उर्फ गोरखनाथ सिंह,विजय सिंह,संकुल समन्वयक अभिषेक कुमार,महासचिव सह् प्रवक्ता चन्द्रदेव कुमार सिंह,धनजी सिंह,विनोद कुमार सिंह,जितेंद्र सिंह,कन्हैया सिंह,सुनिल कुमार,अरविंद कुमार,रमेश सिंह,सच्चिदानंद सिन्हा,शिवकुमार सिंह,सुनिल कुमार सिंह,तारकेश्वर लाल श्रीवास्तव,कुमार अजय,राधेश्याम राम,विजय पाण्डेय,शिवजी पाण्डेय,अजित सिंह,उमेश कुमार यादव,सोनु कुमार सिंह,सुरेन्द्र कुमार सिंह,उदय प्रताप,जयनाथ चौधरी मौजूद रहे।
