बडहरा की पूर्व विधायक श्रीमती आशा देवी ने झारखंड के पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पूर्व विधायक आशा देवी ने अपने शोक- संदेश में कहा है कि राजेन्द्र सिंह एक कुशल राजनेता थे।
संवाददाता सावन कुमार/आरा:-कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर बड़हरा क्षेत्र के पूर्व विधायक आशा देवी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि। हम आपको बताते चलें कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं व बरोमो विधायक रहने के साथ-साथ राज्य के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उस बीमारी की वजह से आज उनका निधन हो गया ।

व्यक्तित्व के धनी राजन प्रसाद सिंह के निधन पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कई बार ट्विटर पर जानकारी । और साथ ही साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर अपना शोक प्रकट किया । इसी बीच बड़हरा क्षेत्र की पूर्व विधायक आशा देवी ने भी दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दुःख जाहिर किया ।

हम आपको बताते चलें कि 73 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए 2 मई को रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था. इससे पहले वह रांची के बरियातू स्थित मां रामप्यारी अस्पताल में भर्ती थे । इनके निधन का कारण फेफड़े में फंगल इन्फेक्शन की बीमारी बताया जा है ।