मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में निःसहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच राशन किट का हुआ वितरण
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा :- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में मंच के मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार के आह्वान पर मंच के जिला संयोजक लुक़मान अली के नेतृत्व में लाकडॉन के कारण निःसहाय हुए मजदूर परिवार और बुजुर्ग निःसहाय मुस्लिम एवं विधवा महिलाओं के बीच राशन किट का वितरण नगर परिषद क्षेत्र के हकपाड़ा स्थित वार्ड नम्बर 14 के वार्ड सदस्य मुमताज बेगम के आवास पर किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर राशन किट वितरण किया गया।

मंच के संयोजक लुक़मान अली की अध्यक्षता में चले इस राशन किट वितरण से पूर्व लुक़मान अली ने कहा कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है और आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में पुरे देश मे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुस्लिम समुदाय के पिछड़ेपन, शिक्षा, मुस्लिम समुदाय के उत्थानों के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। खासकर मुस्लिम समाज की शोषित तलाक शुदा महिलाएं सहित विधवाओं के हित में काम कर रही है।

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि मानवता की खातिर मानव की रक्षा करना ही सब से बड़ा धर्म है और इस आपदा के समय निःसहायों की मदद करना पुण्य का काम है। हमलोगों को चाहिए कि सरकार और प्रशासन के द्वारा निर्गत सभी आदेशों का पालन करते निःसहाय लोगों की मदद करें। मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, हाजी मो० कासिम खान, मो० जवेद, मो० मनीर, मैमूल खातून, वहिदा खातून, साबरा खातून, नफीसा खातून, उरेसा खातून, हाजरा खातून, नूरजहां खातून, समेदा खातून, रवीना खातून, संजीदा खातून, शकीला खातून सहित अन्य मौजूद रहे।