एनजीओ खुशी " उम्मीद की किरण"" का अनूठा पहल: प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया
एनजीओ खुशी ” उम्मीद की किरण” का कार्य को मजदूरों ने सराहना किया
संवाददाता सूरज कुमार राठी\जगदीशपुर। देश के विभिन्न प्रांतों से पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एनजीओ खुशी ” उम्मीद की किरण”ने एक अनूठा पहल अपनाया है। एनजीओ खुशी “उम्मीद की किरण”के संरक्षक रौशन पाण्डेय ने पैदल लौट रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एनजीओ खुशी ” उम्मीद की किरण” के माध्यम से छोटी बड़ी वाहनों से विभिन्न जगहों के प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाया जा रहा एवं साथ मे 5 लीटर पानी का गैलन 1 kg चुरा 200 gm मीठा और बिस्किट का पैकेट भी दिया जा रहा है ।

एनजीओ ख़ुसी “उम्मीद की किरण” का नेक कार्य को देखकर मजदूरों ने काफी सराहना की है। मजदूरों का कहना है कि जो काम जनप्रतिनिधि एवं विधायक नहीं कर पाए वह एनजीओ खुशी “उम्मीद की किरण “ने काम कर दिखाया। इस कदम से मजदूर काफी खुश हैं। वही संरक्षक सह प्रोपराइटर रौशन पाण्डेय ने बताया कि एनजीओ खुशी “उम्मीद की किरण” लगातार मजदूरों के बीच खान-पान से लेकर मदद तक का काम कर रहा है।
यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। श्री पाण्डेय अभी वर्तमान में नगर पंचायत जगदीशपुर में कार्यपालक पदाधिकारी के पद के साथ साथ नगर के मजिस्ट्रेट व क्वॉरेंटाइन सेंटर का नोडल अधिकारी भी है। बता दे कि खुशी “उम्मीद की किरण” द्वारा की जा रही सारी कार्य को देखरेख खुद अपनी निजी कोष से किया जा रहा है।