युवाओं की टोली पहुंचा बंदरों को खाना खिलाने नारायणपुर
युवाओं ने कहा: बेजुबानों को भोजन कराना सुखद एहसास
सैकड़ों की संख्या में रहते हैं बंदर, फल और चना हर रोज खिला रहे समाजसेवी
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। आरा मोहनिया एनएच हाईवे समीप नारायणपुर में रह रहे हैं सैकड़ों बेजुबान बंदरों को जगदीशपुर नगर के धार्मिक संगठन से जुड़े युवाओं की टोली ने पहुंचकर फल चना व शीतलजल खिलाया पिलाया। समाजसेवी मोनु निराला की अगुवाई में दर्जनों युवाओं के मन में विचार आया और बेजुबानों को खाना खिलाने का निर्णय लिया। युवाओं ने बताया कि लॉकडाउन में बेजुबानों को भोजन कराना सुखद एहसास।

प्रत्येक सप्ताह जानवरों को भोजन कराया जाएगा।यहां बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से आवागमन बंद है। आम दिनों में तमाम हाइवे से गुजरने वाले लोग बंदरों को फल और चने खिलाते थे, लेकिन इन दिनों बंदरों को खाना खिलाने का बीड़ा सामाजिक संगठन से जुड़े युवाओं ने उठाया है,ताकि बंदर भूखे न रह पाए।
दिनेश स्वर्णकार, गंगादयाल कसेरा, लालबाबु सोनी, गणेश स्वर्णकार, मोहित राज,रवि गुप्ता, राजू गुप्ता, सोनु कुमार, सोनु ठाकुर, लालाजी, अजीत कुमार, कन्हैया रावत, गोलू कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, अभिनाश राम, गोलू सिंह,राकेश यादव,राजू सोनी, बैजनाथ पटवा, कुन्दन राज, पियुष केशरी, भुवर कुमार सहित अन्य लोगों ने बंदरों को खाना खिलाया।