रत्नाढ़ पैक्स अध्यक्ष के परिजन पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे लोग ।।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गाँव निवासी रत्नाढ़ पैक्स अध्यक्ष के परिजनों पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला बाल बाल बचे लोग।गाँव के ही पडोसी बिनोद सिंह एवम उनके भाई मनोज सिंह एवम अन्य लोगो ने मिलकर भाजपा नेता सह रतनाढ़ पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के परिजन चंचल कुमार,धीरज कुमार एवम दिलकुमारी देबी पर लाठी डंडे से पिट पीटकर लहू लुहान कर छीन छोड़ की घटना को अंजाम दिया गया।बता दे कि गुरुवार की शाम भानु प्रताप अपने ट्रेक्टर से गिटी ,छड़, सीमेंट लेकर घर आए और अपने घर के सामने गिराने लगे उसी क्रम में मनोज सिंह ,बिनोद सिंह एवम उनके अन्य परिवार के सदस्यों ने ड्राइबर को गाली गलौज देकर मारने पीटने लगे चंचल कुमार ने इस पर आपत्ति जताया

इस बात से नाराज होकर मनोज सिंह ,बिनोद सिंह एवम उनके परिवार के अन्य लोगो ने देखते ही देखते चंचल कुमार अभद्र गाली गलौज देकर लाठी डंडे से पीटने लगे बीच बचाव में धीरज कुमार एवम दिलकुमारी देवी आई उनको भी पिट पिट कर लहूलुहान कर दिया।थाना के माध्यम से घायलों का इलाज सहार पी एच सी में कराकर चोट को गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज हेतु आरा सदर के लिए रेफर कर दिया।जिसे लेकर भानु प्रताप ने चौरी थाने में एक आवेदन देकर एफआई आर दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तारी की मांग की है ।