साधु का वेश धारण कर भिक्षाटन मे मांगा आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में रहे :- लक्ष्मण कुमार झा
रिपोटर :- कुणाल कुमार सुपौल:-बिहार किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने इस करोना महामारी में साधु बन भिक्षाटन किया भिक्षाटन मैं साधु के रूप में घर-घर दस्तक देकर जागरूकता अभियान चलाया ।

जागरूकता अभियान चलाते हुए हमने घर घर जाकर भिक्षाटन के दौरान कहा कि मुझे भीख के तौर पर कुछ भी नहीं चाहिए मुझे चाहिए तो सिर्फ इतना चाहिए की आप लोग अपने घर में रहे हैं सुरक्षित रहें घर से बाहर निकले तो मार्क्स लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें यही मुझे आप लोग भीख में दे दीजिए मैं खुशी-खुशी ले लूंगा लेकिन आपलोग से जाते जाते विनती करना चाहता हूं कि अपने घर में रहें सुरक्षित रहें घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मार्क्स लगाकर ही घर से बाहर निकले ।।