देर रात क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे मजिस्ट्रेट रौशन पांडे,श्रमिकों से मिलकर जाने हाल-चाल
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिकों ने कहां,मिल रहा है समुचित व्यवस्था
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। गुजरात अहमदाबाद सहित अन्य प्रांतों से आए जगदीशपुर नगर के श्रमिकों को नगर स्थित संत बरहना महीला कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है। गुरुवार की देर रात मजिस्ट्रेट सह कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडे जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पहुंचकर प्रतिनियुक्त कर्मियों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली, साथी प्रवासी मजदूरों से मिलकर हाल-चाल जाने। जायजा लेने के क्रम में रौशन पांडे से श्रमिकों ने सुबह में नास्ता बदलकर देने की मांग की। इस दौरान श्री पांडे ने श्रमिकों से कहा कि आपके मनपसंद के नाश्ते हर रोज दी जाएगी।

उन्होंने तुरंत क़िचेंन वर्कर से शुक्रवार को सुबह पूड़ी सब्जी बनाने को कहा, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम यही पर श्रमिकों के साथ नाश्ता करेंगे। मजिस्ट्रेट ने रह रहे श्रमिकों से कहा कि किसी को दिक्कत हो तो बेझिझक अपने समस्याओं को अवगत कराएं। वही श्रमिकों ने बताया कि हम सभी को समुचित व्यवस्था दी जा रही है। किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं है।