ताड़ी बेचने की विवाद में मारपीट काटा कलाई
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार
सहार:-सहार थाना क्षेत्र के सोन नदी के निकट ताड़ी बेचने के हुए विवाद में युवक ने सरेआम पंसुली से हाथ काट दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय दीनानाथ चौधरी का पुत्र राजू चौधरी ने ताड़ी (नीरा) के बेचने के मुद्दे पर हुए विवाद में माना चौधरी पुत्र स्वर्गीय जगलाल चौधरी को पसुली से मारकर काटा कलाई। आक्रोशित लोगों ने कलाई काटने के जुर्म में युवक की जमकर धुनाई की।

समय पर स्थानीय पुलिस ना पहुंचती तो शायद कहानी कुछ और होती। गुस्साई भीड़ आरोपी को पूरी तरह से मारने पर आमादा थी। परंतु आसपास के बुद्धिजीवी मामले की गंभीरता को समझते हुए किसी प्रकार प्रशासन के पहुंचने तक लोगों को आरोपी से दूर रखा।
जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची बंद कमरे से युवक को छुड़ाकर एवं मौके पर मौजूद सैकड़ों भीड़ को भगाकर आरोपी को थाने ले गई।
ज्ञात हो कि सहार में खुलेआम पान,गुटखा, ताड़ी आदि की बिक्री लॉक डाउन में खुलेआम जारी है। बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को रेफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है