युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 29वीं पुण्यतिथि मनाया
सहरसा/रितेश हन्नी की रिपोर्ट
सहरसा:-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के २९ वीं पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस सहरसा द्वारा जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में दर्जनों गरीब और मजदूर के बीच आर्थिक रूप से मदद कर उन्हें नमन किया गया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के न्याय योजना जिसमें गरिबों और मजदूरों को ६००० रुपया महीना ७२००० रुपया सलाना देने कि बात थी आज जरुरत है देश के मजबूर मजदूरों को आज अगर यह योजना होता देश के गरीब और मजदूर के उपर आर्थिक संकट नहीं होता और उन्हें पलायन पर मजबूर नहीं होना पड़ता।

इसलिए सरकार छः महीने के लिए यह योजना को लागू करें सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि देश के गरीबो, मजदूरों और मजबुरो के लिए कांग्रेस सदैव चिंता किया विश्व में एक साथ बड़े पैमाने पर रोजगार मनरेगा के तहत भारत में मिलता है जो कांग्रेस की देन है। मौके पर युवा कांग्रेस के महासचिव मृणाल कामेश ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से गरीब मजदूर को जूझना पड़ रहा है इस लिए न्याय योजना का लागू होना जरुरत है। इस मौके पर अमित कन्हैया, कुणाल कामेश, लालू सहित अन्य उपस्थित रहे।