जगदीशपुर में रालोसपा ने लोगों को कराया अनाज मुहैया
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर। लॉक डाउन मे गरीबो की परेशानी को देखते हुए युवा रालोसपा द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। रालोसपा के प्रदेश महासचिव मुमताज वारसी ,सोनू वारसी तथा युवा जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा द्वारा बुधवार को नगर के सरकारी चौक के समीप गरीब असहायों के बीच चावल सहित अन्य जरूरी सामग्री वितरित की गई ।

इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष रोहीत कुशवाहा ने कहा कि इस कोविड 19 महामारी मे परेशान गरीब असहायों को राशन सामग्री मुहैया कराया गया। उन्होने कहा कि हमारे पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा गरीब मजदुरो के हक की लड़ाई को लेकर बराबर आवाज बुलंद करते रहे है। पार्टी कार्यकर्ता गरीबो की परेशानी को अच्छी तरह समझते है।इसलिए आगे भी गरीब असहायों को अनाज मुहैया होता रहेगा ।