वार्ड पार्षद शशिकमल ने नपं से मिलने वाला खाद्यान्न सामग्री बांटा
वार्ड 2 के 230 घरों में दिया गया खाद्यान्न पैकेट
जनता की सेवा के लिए मुख्य पार्षद सदैव तत्पर: शशिकमल
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर:-नगर के हर घर में नगर पंचायत द्वारा निशुल्क खाद्यान्न सामग्री पैकेट मिलने वाला बुधवार को वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद शशिकमल ने वार्ड के लगभग 230 घरों में खाद्यान्न सामग्री पैकेट वितरण किए।इन पैकेटों में पांच केजी आटा व पांच केजी चावल,दो केजी आलू, नमक,सर्फ सहित अन्य खाद्यान्न सामग्री हैं।वार्ड पार्षद शशिकमल ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा निशुल्क खाद्यान्न सामग्री पैकेट नगर के हर वार्ड के सभी घरों में नपं के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार के सहयोग से वार्ड पार्षदो द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब असहाय को अनाज को लेकर भूखे नहीं रहने दिया जाएगा।इसके लिए नपं के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू सदैव तत्पर हैं। वार्ड पार्षद ने वार्ड संख्या दो के सभी घरों में अनाज मुहैया कराने पर मुख्य पार्षद को धन्यवाद दिया। गौरतलब हो कि इससे पहले भी अपने निजी कोष से पार्षद ने वार्ड वासियों के बीच खाद्यान्न वितरण किया था।खाद्यान्न वितरण में वार्ड पार्षद के साथ अरुण सिंह, दिलीप कुमार, दिलबास कुमार, रंजन गुप्ता, रवि कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, गणेश प्रसाद सोनी, शमशाद अली, हरिशंकर सहित अन्य लोग शामिल रहे।