दो गुटों में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग घायल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाने के सरैंया सब्जी मंडी में दो गुटों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।जिसके मारपीट मे आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद में दो गुट आमने सामने भिड़ गए और अंधाधुंध दोनों ओर से लाठी,डंडे,ईट, पत्थर चलने लगा।

जिसमें एक गुट की ओर से सरैया गांव के सुधन चौधरी सहित कई लोग घायल हो गए।इलाज के लिए आसपास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिछपरा ले गए।जहाँ स्थिति घायलों का बेहतर बताई गई है।वहीं सरैया सब्जी मंडी में मारपीट होने से लोगों मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।