जमीनी विवाद को लेकर अंचलाधिकारी ने जनता दरबार लगाई।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड के ख़्वासपुर ओपी क्षेत्र के कारगिल दियारा इलाके में रबी फसल काटने को लेकर विगत शुक्रवार के दिन उपजे विवाद के निपटारा के लिए अंचलाधिकारी ने कृष्णागढ़ थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया । जिसमें अंचलाधिकारी आलोक दिव्या ने सभी लोगो को लिखित आवेदन को लेते हुए अगले आदेश तक सोहरा मौजा में लगी फसल काटने पर रोक लगा दिया है । सभी आवेदन कर्ताओ से उस मौजा में पड़ने वाली जमीन के सभी कागजात अगले शनिवार के दिन प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया गया है।आपको बता दे गंगा उस पार सोहरा मौजा में फसल काटने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव उतपन्न हो गया था ।और दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलीबारी की सूचना मिली थी।उतरप्रदेश के बलिया जनपथ अंतर्गत डोकटि थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गाँव के राजकुमार सिंह एवं उनके भाई खेत मे लगी फसल को मजदूरों द्वारा कटाई करने का काम किया जा रहा था । इसकी सुचना मिलते ही भोजपुर के पदमिनिया गाँव के लोग अपनी जमीन में बोई फसल को काटने का विरोध किया गया ।आपको बता दें कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश के किसानों ने उस समय उनलोगों द्वारा हथियार के बल पर तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर उन लोगो को वहां से भगा दिया गया था । इसके विरुद्ध में उनलोगों ने लिखित आवेदन ख़्वासपुर को दे कर अपनी फसल काट रहे लोगो को रोकने का गुहार लगाया गया था । इस घटना को पुलिस ने गम्भीरतापूर्वक लेते हुए कृष्णागढ़ एवं सिन्हा ओपी पुलिस की मदद से घटना स्थल पर पहुच फसल काटने का रोक लगाने के बाद अपनी जमीन।का कागजात लेकर अंचलाधिकारी से मिल अपनी जमीनी विवाद सुलझाने का बात बताया गया था।जो कि आज शनिवार को थाने में सभी को आवेदन लेकर अगले आदेश जारी करने तक जमीन में लगे फसलों को काटने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
