सैकड़ों विषैले सर्प देख लोगों मे मची भगदड़,दहशत मे लोग।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर गांव में साधु यादव के वर्षों पुराने जमाने के एक मकान में लगभग सैंकड़ों विषैले सर्प मिला।जो कि मकान के मालिक ने अपने घर को साफ सफाई कर रहे थे।उसी समय मकान के एक कोने पास झाड़ी साफ कर रहे थे।उसी वक्त अचानक सैकड़ों वर्षो से रह रहे विषैले सांप निकले।जो मकान के मालिक साधु यादव ने अपनी जान भाग कर बचाई।

इस बात की जानकारी लोगों को आग की तरह फैल गई जहाँ विषैला सर्प को देखने के लिए हूजूम उमड़ पड़ा।वहीं लोगों ने भगवान के साझी मान पूजा अर्चना करने लगे।वहीं इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई
गांव के ग्रामीण एक साथ सैकड़ो सर्प देख अचंभित रह गए और गजियापुर गांव के ग्रामीणों मे दहशत फैल गया है।और गांव मे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।