दो पक्षों मे जमकर चले लाठी डंडे,प्राथमिकी दर्ज।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर:कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव में विगत दिन सोमवार की रात्री गांव मे ही दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई।जिससे दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से उपर लोग घायल हो गए।जहां घायलों का इलाज अलग अलग अस्पताल में चल रही।वहीं एक पक्षों ने आवेदन मे बताया कि कुछ लोगों ने एक हमारे परिजनों पर हमला बोल दिया जिससे हमले में तीन लोग घायल हो गए।वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्षों की ओर से भी आधा दर्जन लोगों की घायल होने की सूचना मिली है जो घायल हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा।घायल हुए लोगों मे रविन्द्र राय,बिरेन्द्र राय,लव कुमार, मुटुर राय सहित अन्य कई लोग घायल हो गए।

वहीं एक पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन मे बताया कि पचरुखिया कला निवासी हरिनारायण साह शाम के वक्त अपने घर मे बैठे थे कि करीब दस की संख्या में आये गांव के लोगो ने अचानक डंडे से पीटना शुरू कर दिया जिससे वह घायल हो गए।घायल होता देख पीटने वाले लोग वहाँ से फरार हो गये।आनन फानन में उन्हें कोईलवर पीएचसी लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज चल ही रहा था की अचानक घर से फोन आया कि पुनः वहीं लोग दरवाजे पर पहुँच कर ईंट-पत्थर चला रहे हैं।
जिसके बाद हरिनारायण ने कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
आरोप गांव के ही मुटुर राय, वीरेंद्र राय, अवध राय, प्रकाश राय, शैलेश राय, लव राय और रविन्द्र राय पर लगा है।वहीं हमारे घर के बगल में हरेंद्र शर्मा का घर था जो आरोपियों ने दरवाजा मे लगे कांच के शीशा सहित अन्य कई सामान को तोड़ दिया जिससे हरेंद्र शर्मा के भी हजार रुपये की संपति नष्ट कर दिया।वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू व आरोपियों को गिरफ्तार करने मे जुट गई है।