गड़हनी में भाकपा माले के आवाहन पर मंगलवार को राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के तहत कई घर गांव में प्रतिरोध मना।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-राहत पैकेज के नाम प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने, लोकतंत्र का गला घोंटने, मोदी सरकार की अव्वल दर्जे की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौत और क्वारेंटाईन सेंटर के नाम पर यातनागृह चलाने की मानव विरोधी कार्रवाइयों के खिलाफ भाकपा माले के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के तहत गड़हनी प्रखण्ड के कई गांव व घर में लाॅकडानउन के प्रावधानों का पालन करते हुए प्रतिरोध दिवस प्रदर्शन के माध्यम मोदी सरकार से जवाब मांगा गया।

गाँव पड़रिया,बर-मोहल्ला, बीचली पट्टी,रजा मोहल्ला, इस्लामगंज सहित काउप , बलिगांव,इचरी, कुरकुरी , पहड़पुर,मदूरी आदि गांव के घरों में प्रतिरोध मना।
माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित प्लेकार्ड लेकर जोर-जोर से नारे लगा रहे थे।
माले के केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल माले राज्य कमिटी सदस्य सह गड़हनी सचिव नवीन कुमार ,जनकवि निर्मोही , काउप मुखिया कलावती देवी,अमीन भारती,जफर,मंजूर रजा,कादिर आदि प्रमुख तौर पर शामिल रहे।

माले जिला नेता राम छपित राम , ऐपवा नेता सलमा,ललिता,तनुजा परवीन , इनौस नेता सोनू कुमार , अमित कुमार , विशाल , बिट्टू कुशवाहा ,अफजल उर्फ सिक्का ,अरशद परवेज ।।