गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत,मचा कोहराम।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा थाना क्षेत्र केे केशोपुर मुक्तिधाम गंगा घाट पर स्नान करने गये एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मृत युवक रामशहर गांव निवासी स्व० रामजी पासवान का पुत्र धनंजय पासवान (26वर्ष) बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह पूजा-पाठ व गंगा स्नान के लिए वो मंगलवार को सुबह घर से गंगा स्नान करने केशोपुर गंगा नदी मे गया था।वह काफी समय के बाद घर नहीं पहुंचने पर घर वाले लोग खोजते हुए केशोपुर गंगा नदी घाट पहुंचे गये। जहां उसका कपड़ा था ।

परन्तु युवक के वहां नहीं मिलने से लोगों को उसके गंगा में डूबने की आशंका जाहिर हुई।जिसके बाद गंगा नदी में उसे लोग ढूंढने लगे काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने जैसे तैसे डूबे हुए युवक का शव गंगा नदी से बाहर निकाला जा सका।वही परिजनों ने अफरातफरी व रोते बिलखते परिजनो ने डूबे हुए युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिर पोस्टमार्टम के बाद उसी घाट पर मृत युवक का केशोपुर गंगा नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृत युवक तीन भाईयों में मंझला था।बड़ा भाई रंजन पासवान बभनौली उच्च विद्यालय में शिक्षक है।छोटा भाई सुबोध कुमार पढ़ता है।थनंजय की शादी वर्ष 2009 में बिक्रमगंज में रामबचन राम की पुत्री सबीता देवी से हुई थी। जिससे एक बच्ची डाली कुमारी (5वर्ष) है।वहीं इस घटना से मां बहन,भाईयों का सदमा लगा गया था व रामशहर के ग्रामीणों मे गमगीन माहौल बना हुआ था।