जगदीशपुर में भ्रष्टाचार व अनियमितता की भेंट चढ़ी योजना,जानिए क्या है पूरा मामला

गड़बड़ी:आहर की खुदाई से भड़के ग्रामीण,लगाया आरोप

करवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

एक करोड़ सताइस लाख की राशी से काम,नहीं लगा अबतक शिलापट्टक

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर

जगदीशपुर:-प्रखण्ड क्षेत्र के हेतमपुर गाव में लधु सिचाई विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत हेतमपुर आहर की खुदाई का कार्य चल रहा है, जहां आहर की खुदाई में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्यों को रोक दिया।इसके पश्चात जिले से सम्बंधित विभाग की अधिकारियों की टीम कार्य स्थल पहुंचकर जायजा लिया।आहर की खुदाई एक करोड़ सताइस लाख की राशी से चल रहा है। ग्रामीणों की बात माने तो आहर की खुदाई एस्टीमेट व सर्वे मानचित्र के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। यह आहर लगभग तीन किलोमीटर लंबी है। मानक की बात करे, तो आहर के अंदर सतह से डेढ़ मीटर खुदाई करनी है,जो नहीं हो रहा है। यही नहीं जो आहर का सर्वे मानचित्र बना है उसके मुताबिक मापी नहीं कराई गई है। इससे आहर की गर्भ की चौडाई सीमित हो जाएगी। विभागीय अधिकारियों की टीम में कार्यपालक अभियंता, एसडीओ आरा प्रमंडल, जेइ लधु सिंचाई विभाग आरा ने जाँच कर संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अनियमितता के खिलाफ आवाज बुलंद की प्रदर्शन——-

समाजसेवी सह अधिवक्ता विनोद वर्मा के अगुवाई में दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने खुदाई में की जा रही अनियमितता के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, श्री वर्मा ने कहा की किसी भी कीमत पर आहर की खुदाई में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि एस्टीमेट व नक्शे के अनुसार आहर खुदाई का काम नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। इस आहर से लगभग दस गांव के किसानों के हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। जिससे वे अपने जीवनयापन करते हैं।वही कार्यस्थल पर अभी तक शिलापट्टक न लगना योजना में भ्रष्टाचार की उजागर करता है।

विरोध प्रदर्शन में इन सभी ने
हुए शामिल——–

आहर खुदाई की गड़बड़ी के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिखाया। पंचायत के मुखिया ध्रुव राय, सरपंच परशुराम राम, मनु सिंह, शयामलाल सिंह, उमेश यादव, दिनबंधु पांडे, ललु पाडें, टुना सिंह, बिजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, अनिल कुशवाहा, धिरेंद्र राम, गोलु सिंह सहीत अन्य ग्रामीण किसान मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275